आज का पंचांग शुभ मुहूर्त – aaj ka panchang
आज का पंचांग शुभ मुहूर्त – aaj ka panchang : यहां दैनिक पंचांग अर्थात आज का पंचांग शुभ मुहूर्त सहित दिया जाता है जो प्रतिदिन मध्यरात्रि को परिवर्तित भी होता है। इसमें तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण, राशि, विभिन्न शुभ मुहूर्त, व्रत-पर्व आदि तो दिये ही जाते हैं इसके साथ ही कुछ और विशेष विषय भी समाहित किया गया है जो अन्यत्र नहीं दिया जाता किन्तु अति उपयोगी है, जैसे : गण्डान्त काल, सौर दिनांक, अर्द्धप्रहरा, शिववास, अग्निवास इत्यादि। इस कारण से प्रज्ञा पंचांग की उपयोगिता बढ़ जाती है।