ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हिन्दी में ज्योतिष सीखें – भाग 2
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हिन्दी में ज्योतिष सीखें – भाग 2 : ज्योतिष गणित – Jyotish Ganit में यहां कुंडली बनाने की विधि से संबंधित गणितीय क्रियाओं को समझेंगे। घंटा-मिनट को दण्ड-पल बनाना, इष्टकाल निकालना, लग्नानयन अर्थात लग्न ज्ञात करना आदि समझेगें। इसके साथ ही स्थानीय समय, मानक समय, देशांतर, वेलांतर इत्यादि को भी समझने का प्रयास करेंगे।